महिला जज ने खुद को किया मौत के हवाले, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जाँच में जुटी पुलिस

0
4

रिपोर्टर – नईम खान

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में महिला जज ने खुद को किया मौत के हवाले | ज़िला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन का शव फाँसी लगे हालत में उनके शयन कक्ष से बरामद हुआ है। 55 वर्षीय कांता मार्टिन अकेली रहती थी, उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी |

सुबह जब देर तक ज़िला सत्र न्यायाधीश के बंगले का दरवाजा नही खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कप्तान अरविंद कुजूर मौक़े पर पहुँचे। पुलिस ने खिड़की को खोला तो कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं। घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि मार्टिन साड़ी को पंखे से बाँध कर फंदा बनाकर ख़ुदकुशी कर गईं हैं।

पुलिस ने उनके बेटे को बुलाया है जो कि रायपुर में किसी निजी संस्थान में कार्य करता है। पुलिस को सोसाईड नोट या किसी प्रकार की डायरी नही मिली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है |

ये भी पढ़े :आधी रात रईसजादों की ऐसी बनी दिवाली की इस गरीब की जान जाते – जाते बची, टूटे हाथ – पैर, अस्पताल में भर्ती, तीन कारों के बीच जबरदस्त रेस, चपेट में आया यह शख्स, देखे वीडियो