बिहार के कप्तान पर होगा फैसला आज, NDA की बैठक से पहले नीतीश से मिलेंगे JDU विधायक, BJP चुन सकती है नया डिप्टी CM

0
3

पटना / बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में जीत दर्ज करने वाले एनडीए के विधायक दल की बैठक आज 12.30 बजे पटना में होने जा रही है। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर हो रही इस बैठक में सीएम पद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी | जेडीयू के नए विधायक नीतीश कुमार को सरकार गठन पर अपनी राय से अवगत कराएंगे | इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी | इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू और वीआईपी के सभी 125 नव निर्वाचित विधायक शिरकत करेंगे |

इस बैठक में अगले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है। हालांकि माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री के पद पर भाजपा कोई नया चेहरा पेश कर सकती है। इधर सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली तलब कर लिया है।

ये भी पढ़े :देश की सरहद पर पीएम मोदी की दहाड़, चीन और पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा – समझते है और समझाना भी आता है, ‘हमें आजमाने की कोशिश की तो प्रचंड जवाब मिलेगा’, बॉर्डर में जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दीपावली

पटना में दोपहर 12.30 बजे एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने जा रही है। इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया है। एनडीए विधायकों की इस बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले कल ही नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने बिहार की विधानसभा को भंग भी कर दिया है।