रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / आरोपी विकास पुरी गोस्वामी उम्र 26 साल के द्वारा दिनांक घटना समय को स्वंय के मोबाईल नं. के माध्यम से नाबालिक बच्चे का अश्लील पोर्न विडियो को सोशल साईट में अपलोड कर प्रसारित किये जाने पर से NCRB नई दिल्ली द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी के संबंध में आईपी एड्रेस, मोबाईल नं., धारक का नाम पता की जानकारी निकाल कर इमेल के माध्यम से बेमेतरा जिले को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया तत्संबंध में थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 67 (ख) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में लगभग 300 अधिकारियों-कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की गाज , फर्जी जाति प्रमाणपत्र और अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त कर्मियों का ब्यौरा तैयार , सबसे ज्यादा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी होंगे बर्खास्त
जिस पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.11.2020 को थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी विकास पुरी गोस्वामी पिता रोशन पुरी गोस्वामी उम्र 26 साल जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्र. आर. मोहित चेलक, आरक्षक लोकेश सिंह, संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।