देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 44,879 नए मामले सामने आए, 547 लोगों की हुई मौत

0
5

दिल्ली / भारत में हर दिन करीब 50 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं | अच्छी बात ये है कि करीब इतने ही लोग कोरोना से हर दिन ठीक भी हो रहे हैं | पिछले 24 घंटे में 44,879 नए केस सामने आए हैं | वहीं 547 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए | भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 87 लाख 28 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 28 हजार 668 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है | कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख से भी कम पर आ गए हैं | पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4747 की गिरावट आई है |

देश में कोरोना को अब तक कुल 81 लाख 15 हजार लोग मात देकर ठीक हो चुके हैं | पिछले 24 घंटे में 49,079 मरीज कोरोना से ठीक हुए | भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 12 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए | भारत में प्रतिदिन 15 लाख टेस्ट करने की क्षमता के साथ पिछले 6 हफ़्तों में प्रतिदिन औसत 11 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए |