रायपुर / महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठाए जाते है। लेकिन क्या महिलाएं घर में सुरक्षित है , शायद नहीं ? आजकल ज्यादातर लोग काम-काज को लेकर बड़े शहरों में किराए का घर लेकर रहते है। किराएदारों के साथ मकान मालिकों का भी पुलिस वेरिफेशन करना जरुरी होने चाहिए चाहिए। क्योंकि मकान मालिक की गंदी नजर किसी की जिंदगी खराब कर सकती है।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है |
जहां एक महिला ने मकान मालिक पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है, कि मकान मालिक वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसके साथ दो साल से गलत काम करता आ रहा है। पुरानी बस्ती थाने में महिला की शिकायत के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, विवेचना जारी है।
इस मामले में पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि पीड़िता, पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत निवासी एक शख्स के यहां किराए पर रहने आई थी। वह अपने पति के साथ यहां निवासरत थी। इसी दौरान किराएदार महिला के पति की अनुपस्थिति में मकान मालिक ने पीड़िता को किसी काम के बहाने अपने घर पर बुलाया।
इसके बाद उसने जोर जबरदस्ती कर जबरन उसके साथ संबंध बनाए और इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद से मकान मालिक उसे वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसका दो साल से दैहिक शोषण कर रहा है।
आरोपी मकान मालिक की हरकतों से परेशान होकर आखिरकर महिला ने कड़ा निर्णय लिया और मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है | फ़िलहाल मामले की विवेचना जारी ही |