बड़ी खबर : मध्यप्रदेश उपचुनाव में BJP बड़ी जीत की ओर, 28 में से 20 सीटों पर बनाई बढ़त, रुझानों में पिछड़ने पर बोले कमलनाथ- जो फैसला आएगा, उसे स्वीकार करेंगे

0
7

भोपाल / मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है | मतों की गिनती करने का काम 19 मुख्यालयों पर जारी है। 28 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इसमें से 20 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं, कांग्रेस सात सीटों पर आगे है। इन 28 सीटों के नतीजे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी या नहीं।

गौरतलब है कि मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, उसके बाद तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं तीन मौजूदा विधायकों के निधन से तीन सीटें खाली हुई थीं। आज की मतगणना भाजपा सरकार बचाने के लिहाज से ही अहम नहीं है, बल्कि इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा।

ये भी पढ़े :देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 38074 नए मामले, 92 फीसदी से ज्यादा मरीज हुए ठीक