हिन्दू युवक की पांचवी शादी से बवाल, चौथी पत्नी की शिकायत पर दूल्हे के अरमानों पर से फिरा पानी, NRI युवक ने विदेशी चालचलन अपना कर कपड़ों की तरह पत्नियां बदलने का उठाया बीड़ा, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने देसी कानून का चखाया स्वाद

0
18

रोहतक / हरियाणा के रोहतक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को शादी का ऐसा चस्का लगा कि उसने एक के बाद एक चार शादियां कर डाली। इसके बाद वह पांचवी शादी की तैयारी कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही उसके अरमानों पर पानी फिर गया | इस शख्स की शादी की खबर उसकी चौथी पत्नी को लग गई । इसके बाद पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी | इस शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। आमतौर मुस्लिम समुदाय में एक से अधिक पत्नी रखने का अधिकार है |

इस्लामिक ग्रंथ कुरआन में साफ बयां किया गया है कि पुरुष अपनी इच्छा से एक से अधिक दो, तीन या चार महिलाओं से विवाह कर सकता है मगर शर्त यह है कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगा | लेकिन हिंदू समाज और रीती रिवाज की बात करते तो ये बिल्कुल भी जायज नहीं है | लिहाजा इस शख्स की चौथी पत्नी के होते हुए पांचवी शादी करने जाना चर्चा का विषय बना है और इसे लेकर बवाल भी मचा है |बताया जाता है कि रोहतक निवासी नरेश कुमार अमेरिका में रहता हैं, और वह एनआरआई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तीन माह पूर्व थाना टोहना में नरेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता महिला ने खुद को नरेश कुमार की चौथी पत्नी बताया। उसने बताया कि उससे पहले नरेश कुमार तीन शादियां कर चूका हैं और अब वह पांचवी शादी करना चाहता हैं। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी बीते वर्ष हुई थी |शादी के 1 महीने बाद ही उसका पति अमेरिका चला गया | इस दौरान पति उसके सारे जेवरात भी अपने साथ ले गया |

इसके बाद वह पत्नी से और पैसो की मांग करने लगा. जब पत्नी ने रकम देने में असमर्थता जताई, तो उसका फोन उठाना बंद कर दिया | इसके बाद उसे किसी तरह सूचना मिली | कि उसका पति पांचवी शादी करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की.इस मामले में टोहाना के डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर एनआरआई नरेश कुमार को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है | इस पूरे मामले की जांच की जा रही है |

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार की राह पर मिलिंद सोमन, लक्ष्मी के बाद अब मिलिंद बना रहे थर्ड जेंडर पर फिल्म? लुक हुआ वायरल