मरवाही / छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8.15 बजे से शुरू हो गई है। छटवे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। हालांकि अभी उत्तर मरवाही गौरेला और पेंड्रा क्षेत्रों के ईवीएम के नतीजे आने बचे हैं। छटवे राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव 14676 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 26183 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को 11507 ।

