स्पोर्ट्स डेस्क / रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब इस ‘खास’ आईपीएल का एक आखिरी मुकाबला शेष है। खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है। 10 नवंबर यानी बुधवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मुंबई इंडियंस अपना पांचवां खिताब जीतने उतरेगी तो उसके सामने पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का महामुकाबला आज शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में तीन बार मुंबई के सामने आने वाली दिल्ली को हर बार हार मिली है। लिहाजा फाइनल में टीम पूरी तैयारी के साथ आएगी।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने शानदार कामयाबी हासिल की है। 13 साल में पहली बार टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई। अब उसका सामना टूर्नामेंट की सबसे सफल और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा की टीम के साथ है। दिल्ली और मुंबई का यह मुकाबला कई मायने में अहम होगा। दिल्ली की टीम पहली बार ट्रॉफी उठाएगी या फिर पांचवीं बार मुंबई इस पर कब्जा कर इतिहास रचेगी।

मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की अनुभवी जोड़ी है जबकि दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ मार्कस स्टोइनिस करते नजर आएंगे। यह जोड़ी पिछले मैच में ही साथ आई है। मिडिल आर्डर में मुंबई के पास इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव के अलावा तूफानी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या हैं। दिल्ली को कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत से आस होगी जो उतना अच्छा नहीं कर पाए हैं।

मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी है तो दिल्ली के पास भी तेज गेंदबाजी में कगिसो रबादा और एनरिच नॉर्त्जे हैं। बुमराह और रबादा के बीच पर्पर कैप हासिल करने की जंग भी मजेदार रहने वाली है। स्पिन में दिल्ली की टीम में अनुभवी आर अश्विन और अक्षर पटेल हैं तो मुंबई को राहुल चहल से उम्मीद होगी।
