चलती गाड़ी में चली गोली, कार की सीट पर पिस्टल से खिलवाड़, सेल्फी लेते वक़्त दब गया ट्रिगर, फिर….

0
3

नोएडा / सेल्फी खींचने के चक्कर में कई बड़े हादसे गाहे बगाहे सामने आते है | ताजा मामले में भी इस युवक ने बिन बुलाये मौत को न्यौता दे दिया | उसे पता नहीं था कि जिस पिस्टल को वो कनपटी के पास तान कर सेल्फी ले रहा है, उस पिस्टल में गोली भी भरी है और उसका लॉक भी खुला है | चलती गाड़ी में इस युवक ने पिस्टल हाथों में लेकर सेल्फी लेने का जोखिम उठाया था | इस बीच ट्रिगर दब गया | दूसरे ही पल युवक की मौके पर ही मौत हो गई | जैसे – तैसे गाड़ी रोक कर उसके साथी ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी | हालाँकि इस युवक के बयानों पर पुलिस यकीन नहीं कर रही है | लिहाजा उसे गिरफ्तार कर हकीकत बयां करने के लिए कोशिशें जारी है | इस बीच मौके का जायजा लेने और फोरेंसिक जाँच के लिए पुलिस कर्मी जुटे हुए है | वही, सेल्फी लेने वाले युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है | मामला नोएडा का है |

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सौरभ मावी है और वह ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला था | सौरव अपने साथी नकुल उर्फ नंदू शर्मा के साथ विसरख थाना क्षेत्र के पतवाडी गांव में अपने एक मित्र सचिन के यहां उससे मिलने जा रहे थे | जब उसकी कार एसीई चौराहे के पास पहुंची तो उसी दौरान रास्ते में सौरभ पिस्टल के साथ खेलने लगा और मोबाइल कैमरे से सेल्फी लेने लगा | युवक को पता नहीं था कि पिस्टल में गोली है | लेकिन चेंबर में गोली मौजूद थी | उसने जैसे ट्रिगर दबाया तो गोली चल गई और पिस्टल से निकली गोली सौरभ को जा लगी | उसके दोस्त ने सौरभ को फौरन शारदा अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

ये भी पढ़े : अध्यात्म छोड़ नेतागिरी करने वाले कंप्यूटर बाबा के अरमानों पर फिरा पानी, आश्रम में चला बुलडोजर, अवैध निर्माण की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, देखे वीडियो

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरिश्चंद्र ने न्यूज़ टुडे को बताया कि सौरभ के साथी नंदू ने इसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस को दी थी | वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने नंदू को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर उसके बयान तसदीक कर रही है, क्योकि नंदू ही घटना का चश्मदीद है | इसके अलावा पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि जिस पिस्टल से सौरभ की मौत हुई है वह लाइसेंसी था या नहीं | पुलिस पिस्तौल और घटना के समय इस्तेमाल की जा रही ब्रेजा गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच करा रही है |