पॉपुलर मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को किया शामिल, आइए जानते हैं इनके बारे में

0
8

इस हफ्ते फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स ऐड किए हैं | सबसे खास बात ये है कि अब मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर्स की शुरुआत कर दी गई है | इस फीचर का इंतजार लगभग पिछले 2 साल से किया जा रहा था | ऐसे ही कुछ जरूरी फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर शामिल किया गया है |

1 . वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज:

वॉट्सऐप ने अपने इस नए फीचर को जारी किया है और उम्मीद ये थी कि ये टेलीग्राम से मिलता जुलता होगा | हालांकि, ऐसा नहीं है | आप इस फीचर को हर चैट के लिए इनेबल कर सकते हैं | लेकिन मैसेज 7 दिन बाद डिसअपीयर होगा | यानी आप इसे लेकर टाइमर नहीं सेट कर सकते कि आपका मैसेज कब डिसअपीयर होना चाहिए |  
 

एक समस्या ये भी यूजर्स टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं या 7 दिन के भीतर मैसेज का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं | ऐसे में अलग स्क्रीनशॉट लिए जाने की इजाजत मिल रही है तो एक निश्चित के बाद मैसेज के डिसअपीयर होने का कोई खाम मतलब रह नहीं जाता. साथ ही अगर आपका बैकअप ऑप्शन इनेबल्ड है तो डिसअपीयरिंग मैसेज स्टोर हो जाएंगे |

2 . वॉट्सऐप स्टोरेज मैनेजमेंट टूल

स्टोरेज मैनेजमेंट टूल का इंप्रूव्ड वर्जन काफी अच्छा और काम का है | अब यूजर्स सारे फॉर्वर्डेड फोटोज, वीडियोज, फाइल्स सेक्शन में देख सकते हैं और एक साथ डिलीट भी कर सकते हैं | साथ ही वॉट्सऐप में अब ये भी सुविधा है कि यूजर्स किसी चैट के सारे मीडिया फाइल्स अलग से भी डिलीट कर सकते हैं |

पुराने वर्जन में केवल बॉटम में ‘फ्री अप’ ऑप्शन और ये दिखाता कि कोई चैट कितना स्टोरेज ले रहा है | पहले आपको किसी चैट के सभी फोटोज और वीडियोज को चेक करने के लिए उसकी प्रोफाइल पर जाना होता था |  अब नए वर्जन में आप सभी मीडिया को देख सकते हैं और इसके बाद तय कर सकते हैं कि आपको उस मीडिया को रखना है या डिलीट करना है | साथ ही वॉट्सऐप में अब एक डेडिकेटेड सेक्शन भी है जो 5MB से ज्यादा बड़ी साइज के फाइल्स को दिखाता है |

3. रिपोर्ट अ कॉन्टैक्ट फीचर:

वॉट्सऐप ने इस फीचर में बदलाव किया है | यूजर्स ऐप में अभी भी स्पैम या हैरेस होने पर किसी रेगुलर या बिजनेस अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं | लेकिन जल्द ही कंपनी इसके लिए प्रूफ सबमिट करने के लिए कहेगी | वॉट्सऐप अब किसी अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने से पहले आपसे रिसेंट चैट मैसेज शेयर करने के लिए कहेगा | अभी किसी चैट को रिपोर्ट करने के लिए उस चैट के रिसेंट मैसेज प्रूफ के तौर पर नहीं भेजने होते हैं | अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो इस फीचर को ऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.20.206.3 में देख सकते हैं |  
 

4. वॉट्सऐप पेमेंट्स:

अब आप वॉट्सऐप के जरिए पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे | वॉट्सऐप पेमेंट्स फीचर जल्द ही आपकी डिवाइस तक पहुंच जाएगा, क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है | हालांकि, अभी इस पेमेंट सर्विस को केवल 20 मिलियन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ही रिलीज किया जाएगा | क्योंकि NPCI ने 1 जनवरी 2021 से ने थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) पर 30 फीसदी कैप लगाने का फैसला किया है |