मुंबई / बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही इन दिनों अपनी पत्नी आलिया से तलाक की प्रक्रिया के बीच हैं लेकिन उनका कहना है कि वो अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी जानते हैं | नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी वाइफ आलिया सिद्दिकी से तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नवाज ने कहा है कि वह अपने बच्चों की परवरिश में ध्यान देना चाहते हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं, बेटी शोरा और बेटा यानी | नवाजुद्दीन और आलिया के बीच तलाक से पहले ही इनका रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हो चुका है | जहां एक तरफ आलिया ने नवाज पर बेवफाई के आरोप लगाए तो वहीं नवाज ने आलिया के आरोपों को ड्रामा बताया | उन्होंने कहा कि वो उनका नाम खराब करने के लिए ये सब कर रही हैं |
उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं अमूमन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं। लेकिन हां, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं।’नवाजुद्दीन सिद्दिकी आगे कहते हैं, ‘मैं अपनी बेटी को बहुत प्यार करता हूं। बाकी पर्सनल लाइफ के बारे में मैं फिलहाल कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं।’ वहीं, नवाज ने भतीजी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की वाइफ आलिया सिद्दिकी ने नवाजुद्दीन पर रेप का आरोप भी लगाया था। अब उन्होंने मुजफ्फरनगर में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। आलिया ने कहा था कि वो पिछले कई सालों से बहुत कुछ झेल रही हैं | अपने बयान में आलिया ने फिर यह बात कही कि 2012 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने उनके एक परिजन के साथ छेड़खानी की थी। आलिया ने केवल नवाजुद्दीन नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि नवाज उस दौरान भी कई महिलाओं को बुलाते थे जब वो पहले बच्चे से प्रेग्नेंट थीं | उन्होंने ये भी कहा था कि बेवफ़ाई के बारे में ज्यादातर बातें उनके भाई से मिलती थी | उन्होंने ये भी बताया कि जब हम डेट कर रहे थे और हमारी शादी होने वाली थी, तब भी वो किसी के साथ रिलेशनशिप में थे |