नक्सल प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सीआरपीएफ का लगातार प्रयास,सुकमा जिला के इंजरम में स्थित 219वीं बटालियन ने स्वरोजगार उपलब्ध कराते सिलाई प्रशिक्षण मशीन व सिलाई से संबंधित उपकरण प्रमाणपत्र सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दिए

0
7

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । बितें दिन सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के इंजरम ग्राम पंचायत में 219वीं बटालियन के कमाण्डेंट अनिल कुमार ने सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित की । क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भारत
सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष प्रोग्राम में आदिवासी आंचल के ग्रामीण परिवारों के महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाते हूए इसका लाभ लिए ।

विगत डेढ़ महीने के आसपास से चले सिलाई प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए कमाण्डेंट अनिल कुमार ने ग्रामीणों को संबोधन करते हुए कहा कि जिले के बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीआरपीएफ 219वीं बटालियन केन्द्र द्वारा विशेष प्रोग्राम सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था । जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीन से संबंधित सभी बारिकियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा सिखाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को खाने का इंतजाम भी बटालियन द्वारा किया गया। सिलाई मशीन प्रशिक्षण प्राप्त किये उक्त महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ-साथ सिलाई से संबंधित सभी आवश्यक सामान (कैची, मापने का टेप, स्केल पत्री, स्केल कर्व, चाक पैकेट, सुई नं 1 6/18 कठोर सुई के साथ,धागा/रिल, ब्लाउज के हुक, बट्टन, पेपर पेस्सटींग, बक्रम, मेसरमेन्ट कट्ट्टींग/ स्टेचिंग के लिए कॉटन क्लोथ, स्टूल प्लास्टीक बड़ा साईज) तथा प्रमाणपत्र भी दिया
गया। इस दौरान कार्यक्रम में अचला राम,द्वितिय कमान अधिकारी रवि शंकर, द्वितिय कमान अधिकारी, प्रज्वल पी० सहायक कमाण्डेन्ट, प्रभ्रोस सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, 219 वी बटालियन केन्द्र रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित रहे ।