तांत्रिक के बहकावे में आकर पिता ने मासूम को उतारा मौत के घाट, नानी के शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार, हैरत में लोग

0
9

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने घर में कथित रूप से गड़े हुए खजाने को खोजने के लिए अपने 10 साल की बेटी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की का पिता एक तांत्रिक के बहकावे में था और उसकी बातों में आकर उसने इस निर्मम कृत्य को अंजाम दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बाराबंकी जिले के बादोसराय इलाके की है। यहां खुर्द मऊ गांव का रहने वाला व्यक्ति एक तांत्रिक के वश में आ गया था और उसकी बातों में आकर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक तांत्रिक ने व्यक्ति से कहा था कि उसके घर में खजाना दबा हुआ है और इसका पता लगाने के लिए उसे अपनी बेटी पर तंत्र-मंत्र करना होगा।

तांत्रिक की इस बात पर लड़की का पिता तैयार हो गया। फिर पिता, तांत्रिक और एक अन्य ने 10 वर्षीय लड़की की बुरी तरीके से पिटाई की। तीनों ने मिलकर लड़की को इतना मारा-पीटा की लड़की की मौत हो गई। लड़की की मां ने जब इसका विरोध किया तो व्यक्ति ने उसकी भी पिटाई की। इसके बाद शख्स ने अपनी बेटी के शव को घर में ही दफना दिया।

इस घटना के बारे में जानकारी जब लड़की की नानी को हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घर में खुदाई कर शव को बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के शव पर चोट के निशान मिले।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : फरवरी में कोरोना वैक्सीन आपके द्वार, लेकिन जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना की आई दूसरी लहर, दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि ‘आलम नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की इलाज के दौरान बेटी को पीटा। इस वजह से पीड़िता की मौत हुई। इसके बाद उसने शव को चुपके से घर में दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और शव को बरामद किया।’ पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में आगे की जांच की जाएगी। वहीं, इस घटना के सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया है |