रायपुर / शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की दबिश से राज्य के तीन बड़े शहरों रायपुर , बिलासपुर और दुर्ग में हड़कंप मच गया है | सुबह होते ही इनकम टेक्स के अधिकारियों ने लगभग आधा दर्जन कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी | चार कारोबारियों के यहां सर्वे और दो कारोबारियों के यहां आयकर चोरी से संबंधित मामले विवेचना में लिए गए है | बताया जा रहा है कि पहली कार्रवाई विज्ञापन और होर्डिंग्स का कारोबार करने वाली एक कंपनी पर हुई है | जबकि स्टील और सराफा कारोबार से जुड़े पांच कारोबारियों के यहां भी इनकम टेक्स टीम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है | सूत्रों के मुताबिक रायपुर में विज्ञापन कंपनी और होर्डिंग्स का कारोबार करने वाली कंपनी की यहां कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद किये गए है , जो राज्य के जन संपर्क विभाग में पदस्थ अफसरों से जुड़े बताए जा रहे है |
जानकारी के मुताबिक बीते करीब 10 सालों में इस कंपनी ने अकेले जन संपर्कं विभाग के जरिये करोड़ों का कारोबार किया है | हालांकि छापे को लेकर अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है | लेकिन दीपावली से पूर्व हुई आयकर की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मचा है | आमतौर पर कई कारोबारी त्यौहारी सीजन में टेक्स चोरी और कच्चे में माल के बिलों की अफरा तफरी करने में काफी दिलचस्पी दिखाते है | लिहाजा ऐसे कारोबारियों को आयकर विभाग ने सचेत कर दिया है | फ़िलहाल आयकर विभाग की अचानक हुई इस कारवाई से रायपुर , दुर्ग और बिलासपुर में हड़कप की स्थिति है |