नई दिल्ली / नया साल लोगों के लिए राहत भरा संदेसा लेकर आया है | यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो फरवरी माह में कोरोना की वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचने लगेगी | केंद्र सरकार ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है | तमाम राज्यों में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर खांका खिंचा जा रहा है | इस बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आ गई है | दिल्ली में ठंड के दस्तक देते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है | एक ही दिन में 7 हजार से अधिक मामले विभिन्न अस्पतालों में रिपोर्ट हुए है | दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों ने स्वीकार किया है कि देश की राजधानी एक बार फिर संक्रमण से जूझ रही है | हालांकि प्रशासन ने मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था का दावा किया है | इस बीच लोगो को सतर्क रहने पर जोर दिया जा रहा है | उन्हें साफ़ कर दिया गया है कि ठंड में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है | इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं बरते | वर्ना संक्रमण का शिकार होने में देर नहीं लगेगी |
उधर कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने के बाद अब लोगों की उम्मीदें इसकी वैक्सीन पर टिकी हुई हैं | बेसब्री से इसका इंतजार किया जा रहा है | ऐसे में भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि अगले साल फरवरी महीने में सरकार कोरोना वायरस के वैक्सीन को आम लोगों तक उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है | सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह वैक्सीन देश वासियों को मुफ्त में दी जाएगी |
एक वरिष्ठ सरकारी वैज्ञानिक ने पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार द्वारा समर्थित COVID-19 वैक्सीन फरवरी महीने में लोगों को देने की शुरूआत की जा सकती है. भारत बायोटेक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर COVAXIN को विकसित कर रही है. पहले इसे अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना थी |
COVID-19 टास्क फोर्स की सदस्य और आईसीएमआर की वैज्ञानिक रजनी कांत ने भी कहा कि “वैक्सीन ने अच्छी प्रभावकारिता दिखाई है. उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में, फरवरी या मार्च में यह उपलब्ध होगी|” हालांकि इस मामले में भारत बायोटेक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है |
माना जा रहा है कि फरवरी में COVAXIN को लॉन्च किया जाएगा. भारत का यह पहला वैक्सीन होगा जिसे रोलआउट किया जाएगा. कई अग्रणी कंपनियों की वैक्सीन टेस्टिंग अंतिम चरण में है. ब्रिटेन के एस्ट्राज़ेनेका द्वारा विकसित टीका को सबसे उन्नत और प्रभावशाली माना जा रहा है. ब्रिटेन को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत में या 2021 की शुरुआत में इसे रोल आउट किया जाएगा. एस्ट्राजेनेका ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सहित दुनिया भर की कंपनियों और सरकारों के साथ कई आपूर्ति और विनिर्माण सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं |
इस बीच भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नजर आने लगी है | गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,201 नए मामलों के साथ इससे प्रभावित कुल मरीजों की संख्या 83 लाख के पास पहुंच गई है | दिल्ली के अलावा कई राज्यों में संक्रमण की रफ़्तार ने जोर पकड़ लिया है | कोरोना संक्रमण के मामले में भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है | इस महामारी की वजह से देश में अब तक 124,315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं |