मुंबई / एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से लगातार दूसरे दिन मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पूछताछ कर रही है। उनसे कल तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ चली थी। मुंबई की अदालत ने उन्हें एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा था। इसी बीच एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई एगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गितफ़्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कल रात मुंबई के अंधेरी इलाके में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था। 2 लाख रुपये के साथ कोकीन और चरस सहित ड्रग्स जब्त किए गए।
पिछले महीने हुई छापेमारी के दौरान ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए तलब किया था। क्योंकि एजेंसी को प्रकाश के परिसर से कुछ चरस और सीबीडी ऑयल मिला था।एनसीबी ने उनसे उन ड्रग पेडलर्स के नाम भी पूछे हैं, जो उनके साथ जुड़े पाए गए थे। इससे पहले दिन में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा कि “प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफ़ा दे दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े : डांस और अदाओं की मल्लिका सपना चौधरी ने ऐसे मनाया करवा चौथ, शादी के बाद पति संग पहली तस्वीर आई सामने, देखे वायरल तस्वीर
एनसीबी ने पहले प्रकाश का बयान सितंबर में दर्ज किया था। दीपिका के अलावा एनसीबी ने सुशांत की मौत की जांच में ड्रग्स से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की है। एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के फोन भी जब्त कर लिए थे और उन्हें फोरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिया था। उधर एनसीबी ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद के साथ केस नंबर 24/20 में गिरफ्तार किया है। दोनों के एक कोकेन सप्लायर ओमेगा गॉडविन के साथ लिंक थे। इससे पहले अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स और क्षितिज प्रसाद को केस नंबर 16/20 में गिरफ्तार किया गया था, ये वो ही केस है जिसमें रिया चक्रवर्ती और बाकी के लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अगिसिलाओस के पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टैबलेट्स बरामद की गई थी।