डांस और अदाओं की मल्लिका सपना चौधरी ने ऐसे मनाया करवा चौथ, शादी के बाद पति संग पहली तस्वीर आई सामने, देखे वायरल तस्वीर

0
16

चंडीगढ़ / हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस से काफी सुर्खियां बटोरती हैं | लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं | उन्होंने पिछले महीने ही एक क्यूट से बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है | यूं तो सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं | लेकिन वह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हैं |

अब करवा चौथ के मौके पर सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह पति संग नजर आ रही हैं | मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने, लाल जोड़े में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं |

तस्वीरें शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा कि ‘हैप्पी करवा चौथ”| एक तस्वीर में पति वीर साहू को छन्नी से देखती नजर आ रही हैं, तो दूसरी तसवीर में वह उन्हें कुछ खिलाती दिख रही हैं | हरियाणवी डांसर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें फैंस अभी भी पूछ रहे हैं कि वाकई आपने शादी कर ली है |

सपना और वीर की सगाई की खबरों के बीच उनके प्रशंसक अभिनेत्री के दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे थे | सपना चौधरी की मां नीलम ने सपना की शादी की जानकारी साझा की थी | उन्होंने बताया था कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की |

वीर के फूफा का निधन हो जाने की वजह से शादी का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया | खबरों की मानें तो दोनों पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे | जब सपना चौधरी मां बन गईं, इसके बाद उनकी शादी की खबर बाहर आई थी |

ये भी पढ़े :जावेद अख्तर के मानहानि नोटिस पर अभिनेत्री कंगना का पलटवार , बोली- ‘एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड’….