दिल्ली / भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 704 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी | इन नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 83 लाख 64 हज़ार 86 तक जा पहुंचे हैं | इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है |
अब तक देश में 77 लाख 11 हज़ार 809 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं और इस बीमारी से जीते हैं | बीते 24 घंटे के दौरान ही 55 हज़ार 331 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं |
ये भी पढ़े : वेतन-भत्ते और पेंशन बढ़ाने के मामले में 20 राज्यों के जवाब दाखिल नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते रोज़ 24 घंटों के दौरान 12 लाख 9 हज़ार 225 कोरोना टेस्ट किए गए | इसके साथ ही अब देश में हुए टेस्टों का आंकड़ा 11 करोड़, 42 लाख 8 हज़ार 384 हो गया है | कुल संक्रमितों में से 92 फीसदी मरीज़ अब तक कोरोना से रिकवर कर गए हैं |