अब इस राज्य में भी सीबीआई की नो एंट्री, जाँच के लिए CBI को लेनी होगी राज्य सरकार से अनुमति, आखिर क्यों देश की शक्तिशाली जाँच एजेंसी पर ‘चोट’ मार रहे हैं ये राज्य

0
6

नई दिल्ली / सीबीआई को केंद्र सरकार का तोता की संज्ञा दी जाती है | इस जुमले ने कई राजनैतिक हमलों से सीबीआई को गहरी चोट पहुंचाई है | लेकिन सीबीआई की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां इस जाँच एजेंसी की गौरवगाथा कहती है | देश में ज्यादातर कांग्रेस शासित राज्यों ने सीबीआई की एंट्री बैन कर दी है | महाराष्ट्र के बाद अब केरल सरकार ने भी सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यानी इस राज्य ने सीबीआई के मामले में केंद्र को दी अपनी वह सहमति वापस ले ली है, जिसके तहत यह जांच एजेंसी किसी मामले की तफ्तीश करने के लिए राज्य में पहुंचती थी। अब इस एजेंसी को जांच से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी।

आखिर ऐसा क्या है, जिसके चलते सीबीआई जैसी शक्तिशाली जांच एजेंसी पर एक के बाद एक राज्य नो एंट्री की ओर बढ़ रहे है | कोई भी राज्य इसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देता है। ताजा मामला केरल का है | ऐसा माना जा रहा है कि केरल सरकार लाइफ मिशन हाउसिंग प्रोजेक्ट में सीबीआई की दखल से नाराज थी। जांच के बाद इस परियोजना को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई की जांच को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था। 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पीएचई घोटाले में नया मोड़, ब्लैकमनी पैडलर्स ने मामला रफा-दफा होने का किया दावा, घोटालेबाजों को यकीन दिलाने के लिए सौंपे गए सरकारी दस्तावेज, बताया गया कि हो गया मामला सेट, अब इसके आस-पास तैयार होगा EOI ड्राफ्ट, देखे दस्तावेज