एंटरटेनमेंट वेब डेस्क /अक्षय कुमार कियारा आडवाणीकी की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नया गाना ‘बम भोले रिलीज हो गया है | फिल्म के ट्रेलर और एक गाने ने लोगों का दिल जीता ही था | वहीं अब फिल्म का दूसरा दमदार सॉन्ग ‘बम भोले भी रिलीज कर दिया गया है | यह गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है | इस गाने के म्यूजिक और बोल के साथ इसके वीडियो में नजर आने वाला अक्षय कुमार का ट्रांसजेंडर अवतार भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है | हालांकि, गाने में उनके डांस स्टेप्स को देख कई लोग हैरान है | वीडियो में अक्षय कुमार लाल साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहनकर कभी भभूत, तो कभी रंग और त्रिशूल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं |
ट्रांसजेंडर के रूप में अक्षय कुमार जमकर भगवान भोले की भक्ति में लीन झूमते नजर आ रहे हैं | इस गाने में अक्षय कुमार का लुक वाकई बेहद डरा देने वाला है | उनके लुक की बात करें तो वीडियो में अक्षय कुमार लाल साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहने दिख रहे हैं | लेकिन डांस स्टेप उनके लुक को और परफेक्ट बनाते हैं जब वह भोले की भभूत, रंग और त्रिशूल के साथ थिरकते दिखते हैं |
अक्षय कुमार का यह गाना ‘बम भोले फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि महज चंद घंटों में इस गाने को 4 लाख 86 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं | इस गाने को सिंगर ‘वायरस’ ने अपनी आवाज दी है | तो वहीं, सॉन्ग के कंपोजिशन से लेकर लिरिक्स और म्यूजिक भी उल्लूमनाती ने दिया है | अक्षय कुमार के इस गाने को फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है |
ये भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम साँस, लंबे समय से चल रहा था इलाज, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगीं | ‘लक्ष्मी’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ की ऑफिशियल रीमेक है | यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है | इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है |