बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम साँस, लंबे समय से चल रहा था इलाज, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
8

मुंबई / बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन हो गया है। वह 46 साल के थे और बंगलूरू के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ‘मेहंदी’ फिल्म के अभिनेता फराज खान के निधन की जानकारी दी है। पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारी मन से इस खबर को बताना पड़ रहा है कि #FaraazKhan हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अब बेहतर दुनिया में होंगे। आपकी मदद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। वह एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जिसे भर पाना मुश्किल होगा।’

बता दें पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की थी। जिसके बाद सलमान खान ने उनके सारे बिल भर दिए थे। इस बात की जानकारी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने दी थी। फराज खान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते दिनों उनके इलाज के लिए उनके परिवार ने एक फंड- रेजर वेबसाइट के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी।

फराज खान के पिता यूसुफ खान भी एक एक्टर रहे। पिता की तरह ही फराज खान ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया | गौरतलब है कि फराज खान, रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी और फरेब सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए थे।फराज की फिल्म ‘फरेब’ का गाना ‘तेरी आंखें झुकी झुकी’ काफी हिट रहा था। रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मेहंदी’ फराज खान की आखिरी फिल्म थी। बता दें, फराज तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहे थे।

ये भी पढ़े : भीख की आड़ में करती थीं लूट, पुलिस ने चार महिलाओं को ऐसे किया गिरफ्तार