Monday, September 23, 2024
HomeCrimeभीख की आड़ में करती थीं लूट, पुलिस ने चार महिलाओं को...

भीख की आड़ में करती थीं लूट, पुलिस ने चार महिलाओं को ऐसे किया गिरफ्तार

नई दिल्ली / दक्षिणी दिल्ली में महिलाओं के ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश हुआ है जो भीख मांगने के बहाने लोगों को लूटती थीं | इस गैंग की चपेट में कई महिलाएं आ चुकी हैं | पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है | 30 अक्टूबर को दोपहर 12:35 बजे हौज खास में लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली | इसके बाद जांच अधिकारी अरबिंदो मार्ग स्थित लाल पथ के सामने पहुंचे | 

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 12.20 बजे वह अपनी कार में अकेली बैठी थी जब उसका बेटा जांच के लिए पैथोलॉजी लैब के अंदर गया था | उसी समय चार महिलाएं कार के पास आ गईं और भीख मांगने लगीं | उसने उन्हें पांच रुपये देने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी | इसके बाद उसने उन्हें 50 रुपये का नोट देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उसे डराकर कहा कि वह उन्हें सबसे बड़ा नोट दे, वरना उसे मार दिया जाएगा | 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के डर से बुजुर्ग महिला ने 500 रुपये का नोट निकाला जिसे लूटकर वे महिलाएं मौके से फरार हो गयीं | घटना के तुरंत बाद महिला ने पीसीआर को फोन लगाया | पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ‘‘बाद में आरोपी महिलाओं को हौज खास बाजार में देखा गया | उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई | उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है | महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है | वे बिहार के एक गांव से हैं और यहां निजामुद्दीन में रह रही थीं | 

ये भी पढ़े : Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल का आज आखिरी दिन, सस्ते में मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img