मरवाही / छत्तीसगढ़ मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। समय बढ़ने के साथ ही मतदाताओं में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। दो घंटे के दौरान ही मतदान में 19 फीसदी की बढ़त हो गई है। सबसे ज्यादा महिलाएं मतदान में आगे हैं। सुबह 11 बजे तक 21.52 फीसदी वोटिंग हो चुकी है, जबकि 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है। बचरवार में भी ईवीएम बदली गई। इस बीच मरवाही के बूथ 146 से हंगामे की शिकायतें मिल रही हैं। जवानों ने मौके पर स्थिति को संभाला।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश उपचुनाव : मतदान कर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया – मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण , जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ
भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग किया। साथ ही जनता से अपील की है कि मजबूत मरवाही के लिए मतदान जरूर करें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदव साय ने अपील करते हुए कहा है कि मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट करें।वही कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने डोंगरिया में बने मतदान बूथ पर परिवार सहित वोट डाला। अब तक इस बूथ पर 50 फीसदी मतदान हो चुका है।
