दिल्ली / देश की कोरोना के मोर्चे पर लड़ाई जारी है, इस लड़ाई का फिलहाल एक ही लक्ष्य है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं | इस बीच देश में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है | पिछले 24 घंटे में थोड़ी राहत जरूर मिली है | पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए केस सामने आए हैं और 4+0 लोगों की जान गई है | कोरोना के मरने वालों की कुल संख्या 1,23,097 हो गई है |
कल से मुकाबले नए केस में 15% की गिरावट है | देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 लाख के करीब पहुंच गई है | देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5 लाख 41 हजार चार सौ पांच पर आ गई है | पॉजिटिविटी रेट 3.66% पर पहुंच गया है, वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर अब 91.96% हो गया है | आईसीएमआर के मुताबिक दो नवंबर को कुल 10,46,247 टेस्ट किए गए |
