रायपुर / लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है , और एनडीए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही है | छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी 9 सीटों पर वही कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है | इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीजेपी कार्यालय में मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीते पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को जनता ने बखूबी से समझा है और वर्तमान में आ रहे प्रारंभिक रूझान इस बात का इशारा कर रहे हैं कि केन्द्र में एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी। आम चुनाव में देशवासियों ने सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सूबे के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है | उन्होंने कहा कि ये पूरा चमत्कार इस देश ने देखा है, अकेले और अकेले जिस नाम को बदनाम करने की साजिश की गई थी | नरेन्द्र मोदी के नाम से उनके काम से पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण सभी जगह एक कीर्तिमान स्थापित हो रहा है | तीन सौ साढ़े तीन सौ से ऊपर लेकर एनडीए की सरकार बन रही है | ये जनादेश जो मिला है यह निश्चित रुप से 5 साल के कठिन परिश्रम से मिला है मेहनत को मिला ्है, तपस्या को मिला है, गरीबों की लिए बनाई गई योजनाओं को मिला है | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दिख रही हार का ठीकरा रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर फोड़ा है और इसे बदलापुर की राजनीति का परिणाम बताया है