बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल में अब भी कांग्रेस, कमल के बजाये पंजा छाप पर सील लगाने की अपील, हैरत में मतदाता, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के होश फाख्ता, वीडियो वायरल

0
12

ग्वालियर / बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही दल बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हो | लेकिन कांग्रेस अभी भी उनके दिलों दिमाग पर छाई हुई है | मध्यप्रदेश में विधानसभा का उपचुनाव के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल के बजाए चुनाव चिन्ह पंजा पर मुहर लगाने की अपील कर दी | महाराज की इस अपील को सुनकर मतदाता हैरत में पड़ गए | उन्हें समझ में नहीं आया कि महाराज ने ऐसा क्यों किया ? उधर सिंधियाँ की मुँह से कांग्रेस को वोट देते की अपील सुनकर बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की आंखे फटी की फटी रह गई |

हालाँकि सिंधिया के इस अपील के बाद माहौल को संभालने की कवायत शुरू हुई | दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में उपचुनाव होना है इसके लिए कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दल चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं, इसी क्रम में बीजेपी राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के पक्ष में समां बांधने लगे, जोशीले सिंधिया ने इस दौरान लोगों से इमरती देवी के पक्ष में वोटिंग की अपील की मगर यहां एक चूक हो गई और वो कमल के वजाय पंजे पर वोट डालने की अपील कर गए | 

https://youtu.be/bpDY2ODUv8E

उधर कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है, उन्हें भी इस बात का अहसास है कि पंजा और कमल नाथ वापस आ रहे हैं | हांलाकि बाद में सिंधिया को एहसास हुआ और उन्होंने बात संभालते हुए कहा कि कमल के फूल वाला बटन दबेगा और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरी बिस्तर बांधकर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़े : राहत भरी खबर : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0, जानें किन-किन चीजों की मिली अनुमति