देश में कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख से कम, एक दिन में सामने आए 46964 नए संक्रमित, 470 लोगों की मौत

0
9

दिल्ली / भारत में कोरोना वायरस महामारी के 46 हजार 963 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 84 हजार 82 हो गई है | वहीं 74.91 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है | देश में पिछले 24 घटों में 470 लोगों की मौत हुई है |

ये भी पढ़े : आया छुट्टियों का मौसम ,नवंबर माह में कई बड़े त्यौहार , सरकारी दफ्तरों से लेकर बैंक भी रहेंगे बंद , जाने कब-कब छुट्टियां

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 84 हजार 82 हो गए हैं | इनमें से एक लाख 22 हजार 111 लोगों की मौत हो गई हैं | वहीं, 74 लाख 91 हजार 513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5 लाख 70 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है |