Monday, September 23, 2024
HomeBureaucratsBREAKING : छत्तीसगढ़ में 3 कलेक्टर समेत 9 आईएएस अफसरों को किया...

BREAKING : छत्तीसगढ़ में 3 कलेक्टर समेत 9 आईएएस अफसरों को किया गया इधर से उधर , नीलेश गरियाबंद तो विनीत सुकमा के होंगे नए कलेक्टर

रायपुर। छत्तीसगढ सरकार ने आज कई कलेक्टर समेत IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। आर्डर में तीन कलेक्टर सहित कुल 9 आईएएस और एक आईआरएस अफसर शामिल हैं। अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ आयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  वहीँ एस. प्रकाश विशेष सचिव पंचायत को सचिव पीएचई में पदस्थ करते हुए संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और मोहम्मद कैसर को विशेष पंचायत तथा अतिरिक्त आयुक्त मनरेगा को संचालक पंचायत बनाया गया है।

  • कुमार लाल चौहान को कलेक्टर कांकेर को ज्वाइंट सिकरेट्री वन विभाग के साथ-साथ संचालक आजीविका मिशन
  • रानू साहू को वाणिज्य कर आयुक्त के साथ-साथ पर्यटन मंडल एमडी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • नीलेश क्षीरसागर संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त को कलेक्टर गरियाबंद बनाया गया है।
  • चंदन कुमार को कलेक्टर सुकमा से कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया है।
  • इफ्फत आरा एमडी पर्यटन को पाठ्य पुस्तक निगम का एमडी बनाया गया है।
  • विनित नंदनवार एडीएम रायपुर को सुकमा का कलेक्टर बनाया गया है।
  • अभिनव अग्रवाल (आईआरएस) डायरेक्टर फूड को एमडी वेयर हाउसिंग बनाया गया है।
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img