रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
भिलाई / कोरोना काल में मॉल बेरौनक हो गए है | अनलॉक की स्थिति के बावजूद देश के ज्यादातर मॉल में वीरानी छाई हुई है | ग्राहकी तो छोड़िये जनाब विंडों शॉपिंग के लिए तक ग्राहक इन मॉल का रुख नहीं कर रहे है | रही सही कसर ऑनलाइन शॉपिंग ने तोड़ दी है | ऐसे में ग्राहकों के टोटे का सामना कर रहे मॉल प्रबंधन ने नई सुविधा शुरू की है | अब मॉल तक ग्राहकों की मुफ्त आवाजाही का प्रबंध किया गया है | शहर में सिटी बस मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है | ताकि ग्राहक सीधे इन मॉल का रुख कर सके | उधर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने भी सेल और ऑफर शुरू किये है | ताकि ग्राहकों की जेब पर ज्यादा भार ना पड़ सके | रायपुर से सटे भिलाई में ग्रहकों के लिए मुफ्त शुरू की गई परिवहन सुविधा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है |
छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में सबसे बड़े मॉल सूर्या ट्रेजर आईलैंड में कोरोना काल के बीच लोगों को एक ख़ास सुविधा मुहैया करवाई है | दरअसल ग्राहकों को लाने ले जाने के लिए यहां बस की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। मॉल प्रबंधन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को मॉल तक लाने के लिए इस सुविधा का आरंभ किया गया। पहले चरण में नि:शुल्क बस की सुविधा दुर्ग पुलगांव व रिसाली भिलाई तक दी जा रही है।
ये भी पढ़े :फिर घर-घर होगा आलू , भूटान से मंगाया जा रहा है 30 हजार टन आलू , त्यौहारी सीजन में आपूर्ति बढ़ाने और कीमतें कम करने के लिए केंद्र ने उठाया कदम
सूर्या ट्रेजर आईलैंड प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर राजा तुली ने बताया कि कोरोना संकंट के कारण लोग घरों से निकलने में अब भी कतरा रहे हैं। जबकि मॉल में सभी स्टोर व सेवाएं धीरे धीरे शुरू की जा चुकी हैं। ब्रांडेड स्टोर में दीपावली ऑफर चल रहे हैं लेकिन लोगों की आमद कम है। उन्होंने बताया कि लोगों को मॉल की ओर आकर्षित करने के लिए अब नि:शुल्क बस की सुविधा दी जा रही है। यह बस सेवा पुलगांव से सूर्या मॉल व रिसाली से सूर्या मॉल के फेरे लगाएगी। मॉल प्रबंधन का कहना है कि पहली बार किसी मॉल द्वारा नि:शुल्क बस सेवा शुरू की जा रही है। अभी दो रूट पर बस सेवा दी जा रही है भविष्य में अन्य क्षेत्रों के लिए भी नि:शुल्क बसे शुरू की जाएंगी।