अगर आप हैं वॉट्सएप ग्रुप से परेशान  तो अपनाएं यह छोटी सी तरकीब, करले ये वॉट्सएप की सेटिंग्स

0
8

मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप की वजह दूर बैठे लोगों में नजदीकियां आ गई हैं | हम कहीं पर भी बैठे लोगों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं | लेकिन जहां इस ऐप में कई सुविधाएं हैं वहीं समस्या ये है कि हमारा कोई भी दोस्त या रिश्तेदार हमारी मर्जी के बिना ग्रुप में ऐड कर देता है और कई बार ऐसा होता है कि हम चाह कर भी उसमें से एग्जिट नहीं हो पाते हैं | ऐसे में आज हम आपको ऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेगा |

ग्रुप में ऐड होने से कैसे बचें

सबसे पहले अपने वॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें सेटिंग्स में जाने के बाद अकाउंट्स पर क्लिक करें अकाउंट में क्लिक करने के बाद ग्रुप पर क्लिक करें ग्रुप पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखते हैं एक है एव्रीवन, दूसरा माई कॉन्टेक्ट्स और तीसरा है माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट | ग्रुप में एव्रीवन का मतलब- एव्रीवन का ग्रुप में अगर एव्रीवन का स्टेट्स दिखता है तो इसका मतलब आपको कोई भी अपने ग्रुप में एड कर सकता है | वो फोन नंबर चाहे आपके फोन में सेव हो या ना हो लेकिन एव्रीवन के स्टेट्स से कोई अनजान पर्सन भी आपको ग्रुप में एड कर सकता है |