VIDEO: छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे , पूरे देश में मोदी लहर का असर दिखाई दे रहा है |

0
21

रायपुर / लोकसभा चुनाव के अभी नतीजे आने में समय है, लेकिन  छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाई बनाई हुई है | वहीँ कांग्रेस की बात की जाये तो 2 सीटों पर कांग्रेस आगे है | सुबह से जारी मतगणना में अब 3 घंटे बीत चुके हैं | आगे इस रुझान है उतार-चढ़ाव होता रहेगा. लेकिन हाल ही के रुझान देखे तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है | कांग्रेस जिन दो सीटों पर आगे है उनमे से  महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू  और बस्तर से दीपक बैज आगे चल रहे है | शेष 9 सीटों पर बीजेपी बढ़त लीये हुई है  |  यदि बात करें पूरे देश की तो बीजेपी का 300 पार का नारा काम करता दिख रहा है |  

https://youtu.be/QDEOu1gW4sA