मौजूदा दौर में कोरोना के संक्रमण के नए ठिकाने चर्चा में , घर से बाहर खाना और खरीदारी हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक , त्यौहारी सीजन में कोरोना की एक और खतरनाक लहर का अंदेशा  

0
4

नई दिल्ली / देश दुनिया में कोरोना वायरस की एक और खतरनाक लहर का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | वैज्ञानिकों के मुताबिक ठंड के मौसम में कोरोना के संक्रमण के मामले पहले की तरह बढ़ सकते है | हालांकि इसका प्रकोप अभी भी जारी है। दुनिया भर में अब तक 4.54 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11.87 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ज्यादातर देशों में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, तो वहीं यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस मामले में भारत में अनलॉक की स्थिति निर्मित हुई है | लेकिन इसका नकारात्मक असर भी दिखाई देने लगा है | जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के नारे के बावजूद कई लोग सैर सपाटे और अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने का दुशसाहस दिखा रहे है | खासतौर पर होटलें ,क्लब,रेस्टारेंट ,सिनेमा और ऐसे ही भीड़ भरे बाजारों के चलते कोरोना के नए शिकार सामने आ रहे है |   

भारत  में अब तक कोरोना वायरस से 80.89 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं | यहां एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में लागू लॉकडाउन में भी धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। रेस्तरां और बाजार समेत अधिकांश चीजें दोबारा खुलने लगी हैं, ऐसे में लोग रेस्तरां जाकर खाना खा रहे हैं और बाजार जाकर शॉपिंग कर रहे हैं, तो उन्हें सावधान रहना चाहिए | हाल ही में एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि कोरोना के दौर में रेस्तरां में जाकर खाना खाना और बाहर जाकर खरीदारी करना हवाई यात्रा करने से भी अधिक खतरनाक है। 

हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों ने ‘एविएशन पब्लिक हेल्थ इनिशिएटिव’ नाम से एक अध्ययन प्रकाशित किया है। इसमें दावा किया है कि अगर विमान यात्रियों को कोरोना बचाव उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तो उनमें कोविड-19 के प्रसार और उसकी दर में काफी कमी आ सकती है। दरअसल हवाई यात्रा के दौरान भी कई ऐसे संक्रमित सामने आये है जो यात्रा से पूर्व स्वस्थ पाए गए थे |  

अध्ययन में कहा गया कि हवाई यात्रा के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देश जैसे – साबुन से बार-बार हाथ धोना, हर वक्त मास्क पहन कर रखना, विमान और हवाई अड्डे में सामाजिक दूरी की उचित व्यवस्था और नियमित सैनिटाइज करना आदि का पालन किया जाए, तो संक्रमण के प्रसार का खतरा काफी कम हो जाता है। जबकि हवाई यात्रा से ज्यादा खतरा रेस्तरां में खाना खाना और बाजार जाकर सामान खरीदने में है। 

इस अध्ययन में जागरुकता को  कोरोना के खिलाफ जंग में काफी महत्वपूर्ण बताया गया है | अध्ययन में कहा गया कि कोरोना काल में जागरुकता से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसके खतरे को कम किया जा सकता है। अध्ययन में लोगों से अति आवश्यक न होने तक घर में रहने की अपील की गई है। साथ ही हवाई यात्रा करने वाले लोगों से कहा गया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करना बहुत ही जरूरी है।

हालांकि देश में सभी एयरलाइंस कंपनियां जागरुकता अभियान चला रही है | बावजूद इसके हवाई जहाज में यात्रा करने वाले मुसाफिर भी संक्रमण का शिकार हो रहे है | एयरलाइन कंपनियां और हवाई अड्डे लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी उपायों की जानकारी देने के लिए अभियान चला रहे हैं। साथ ही चालक दल के सदस्यों को संभावित संक्रमण व्यक्ति की पहचान करने और उसे अलग करने के लिए प्रशिक्षिण दिया जा रहा है। इसके बावजूद हवाई यात्रा काफी संवेदनशील हो गई है |