भोपाल / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है | आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया है | आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है | हालांकि, कमलनाथ मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार कर सकेंगे, लेकिन खर्चा पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी देगा | बावजूद इसके कमलनाथ के सक्रीय रहने के आसार है |
वही यह भी कहा जा रहा है कि उपचुनाव के दौरान कमलनाथ का स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम हटने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है | यह भी कहा जा रहा है कि इसका सीधा असर कमलनाथ की रैली और रोड शो पर पड़ेगा | बताया जाता है कि एक चुनावी रैली में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व कांग्रेसी नेता इमरती देवी पर कमलनाथ के बिगड़े बोल के चलते चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है |