जश्ने ईद मिलादउन्नवी की रही धूम,मुस्लिम समाज के लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करते निकाला जुलूसे मुहम्मदी,हिंदुस्तान की अमनो चैन की  दुआएं कर एक दुसरे को दी मुबारकबाद,एसपी एएसपी व पालिका अध्यक्ष ने जुलूस में शामिल होते समाज के लोगों से मिल दी शुभकामनाएं 

0
4

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादउन्नवी की धूम जिला मुख्यालय सुकमा में देखने को मिली । फर्क यह देखा गया कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मास्क सोसल डिस्टेंस के साथ जुलूसे मुहम्मदी निकाले । पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के विलादत के मौके पर पूरे देश एवं दुनिया मे जश्न ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया । इस मुबारक़ मौके पर सुकमा मुस्लिम समाज के सभी बड़े बच्चे जवानों ने रबी उल का चांद देखते ही सब अपने अपने घरों को लाइटिंग एवं झंडी झालरों से रौशन कर सजाए थे ।

एक दिन पहले सुकमा जामा मस्ज़िद में रात भर लोगो ने इबादत किया और अगले दिन सुबह से ही लोगो का सुकमा जामा मस्जिद में आना इस मुबारक अवसर पर शुरू हूआ । जैसी ही सब लोग मस्जिद में जमा हुए सुबह साढ़े आठ बजे जामा मस्जिद से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया । पूरे सुकमा शहर में अपने प्यारे व आखिरी नबी के नारे लगाते हुए हाथों में झंडे लिए रैली के रूप में सोसल डिस्टेंस के साथ जुलूस निकाला गया ।

उसके बाद वापस जामा मस्जिद पहूंच परचम कुसाई की रस्म अदा कर । सलातो सलाम फतेया पड़ी गई । इस मुबारक़ दिन के अवसर पर जामा मस्जिद के पेशे इमाम हाजी रफ़ीक अलाम साहब ने हिंदुस्तान की अमनो चैन के लिए व सारे आलम के लोगों के लिए तथा देश व आलम में फैले इस महामारी के लिए लोगों को सीफा राहत के लिए दुआएं मांगी गई ।

इस मुबारक़ मौके पर सुकमा जिले के पुलिस कप्तान एसपी के.एल.ध्रुव ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर जनाब मोहम्मद हनीफ़ साहब,नायब सदर जनाब शेख औलिया साहब जनाब मोहम्मद सुल्तान जनाब मोहम्मद अनवर जनाब फारूक़ अली जनाब शमशेर खांन से जामा मस्जिद पहूंच मुबारकबाद दी ।

वहीं एएसपी सुनील शर्मा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी नगर पालिका के अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने मुहम्मदी जुलूस में शामिल होते हूए समाज के लोगों को मुबारकबाद दिया । इन अधिकारिगणों को व राजनीतिक दल के नेताओं को सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।