‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी , शूटिंग से लौटने के बाद हुई घटना , दर्ज कराई FIR

0
10

मुंबई / कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद समय ने मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में कुछ लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 27 अक्टूबर की है। अपने साथ हुई घटना की जानकारी खुद समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी थी। उन्होंने इन गुंड़ों की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

समय शाह ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि जब वह शूटिंग से लौट रहे थे तो कुछ लड़के उनकी सोसायटी के बाहर खड़े थे। उन्होंने समय को रोका और उन्हें भद्दी गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने समय को जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद अभिनेता ने तुरंत मौके पर ही पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दे दी, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची वह लड़के भाग गए थे।

अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है | इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि, इस वीडियो में किसी का भी चेहरा साफतौर दिखाई नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़े : ईडी की गिरफ्त में आया CPI के सचिव का बेटा, ड्रग पेडलर के खाते में जमा की बड़ी धनराशि, बिनेश कोडियारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ED

समय की मां नीमा शाह ने बताया, “कोरोना के चलते समय के ड्राइवर यहां ना होने के कारण समय प्राइवेट कैब से आता जाता है। उसी के चलते उन्हें अपने बेटे की काफी चिंता है। हालांकि सीसीटीवी में चेहरे ठीक से ना दिखने की वजह से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है और अगली बार ऐसा होने पर उन्होंने पुलिस को तुरंत कॉल करने के लिए भी कहा है।”