नई दिल्ली / पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा| कंपनी ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी हैं कि 30 अक्टूबर, 2020 से Tencent गेम्स द्वारा भारत में सभी यूजर्स के लिए PUBG MOBILE Nordic Map: Livik और PUBG MOBILE Lite के लिए सभी सेवाएं और ऐक्सेस खत्म कर दी जाएंगी | भारत ने करीब एक महीने पहले 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था | इन 118 ऐप्स में भारत में बहुचर्चित गेमिंग ऐप पबजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था | भारत सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था | ये ताजा घोषणा ऐसे समय आई है जब कुछ ही दिन पहले पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्प ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत में बैटल रॉयल-स्टाइव गेम्स की भारत में वापसी की संभावना है | PUBG Mobile ने ये भी हाइलाइट किया है कि उसने यूजर प्राइवेसी और डेटा को प्रोटेक्ट किया है |
भारत सरकार ने पबजी मोबाइल और दूसरे चीनी ऐप्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी संबंधी खतरों के चलते ही बैन किया था | इस पोस्ट में ये भी ऐड किया गया है कि भारत में PUBG Mobile पब्लिश करने के राइट्स भी PUBG Corp के पास वापस आ जाएंगे | Tencent गेम्स द्वारा सर्वर ऐक्सेस बंद किए जाने से पबजी मोबाइल उन यूजर्स के लिए भी काम करना बंद कर देगा जो गेम बैन हो जाने के बाद भी इसे खेल पाने में सक्षम थे |
मोबाइल गेम के स्वामित्व वाले टेंसेंट गेम्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है | इसके साथ ही उन्होंने भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट फैंस को समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया | कंपनी ने यह भी कहा कि यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करना हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है और उन्होंने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और रेग्युलेशंस का अनुपालन किया है | बयान में आगे कहा गया कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में यह कहा गया है कि सभी यूजर्स की गेमप्ले जानकरी को पारदर्शी तरीके से प्रॉसेस किया जाता है | बयान में कहा गया कि टेंसेंट पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्पोरेशन को सभी अधिकार लौटा रहा है जो कि क्राफ्ट्स गेम यूनियन की कंपनी है |
बैन के बाद भी खेला जा रहा था PUBG Mobile
सरकार द्वारा लगाए गए बैन के बाद भी यह गेम कुछ स्मार्टफोन में उपलब्ध था। इस गेम को वह यूजर्स आराम से खेल पा रहे थे जिनके फोन में यह पहले से डाउनलोडेड था। साथ ही इस गेम की APK फाइल को फोन पर डाउनलोड करने के बाद सिंपल इंटरनेट से कनेक्ट करके भी यूजर्स अभी तक इस गेम का लुत्फ उठा रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
भारत में करीब 25 प्रतिशत थे पबजी के यूजर्स
पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट पर प्रतिबंध उस समय लगाया गया था जब गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी के कारण यूजर बेस में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी | ये प्रतिबंध भारत के खेल और पेशेवर गेमर्स के प्रशंसकों के लिए भी एक झटका था, जो पबजी मोबाइल के यूजरबेस का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा हैं |
कंपनी को हुआ घाटा
बता दें भारत के इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के अगले दिन ही चीन की इस टेक कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर (करीब 2,48,000 रुपये) की गिरावट देखी गई थी | टेन्सेन्ट PUBG गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी | हर रोज इस गेम को करीब 3 करोड़ एक्टिव यूजर्स मिलते थे | इस गेम के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की मामले में भारत टॉप पर था | यही कारण था कि टेन्सेन्ट भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था |