गाजियाबाद / बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पहुंचे थे | आमिर खान यहां आए भी, फिल्म की शूटिंग भी की और लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर चले भी गए | लेकिन उनसे एक ऐसी गलती हो गई, जो उनके लिए मुसीबत बन सकती है | दरअसल, दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।
गाजियाबाद में लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुज्जर ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी है | विधायक का यह भी कहना है कि निजी कार्यक्रम में लोनी में आगमन के दौरान लोगों की भीड़ से घिरे आमिर खान ने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि यह बेहद जरूरी था।
इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियमों को भी जमकर उल्लंघन हुआ है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।