श्रीनगर / जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी. दो अन्य नेताओं की पहचान उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8.30 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा की कुलगाम इकाई के महासचिव फिदा हुसैन दो साथियों उमर रशीद बेग और उमर रमजान हज्जाम के साथ कहीं जा रहे थे। वाईके पोरा में ईदगाह के पास अचानक आतंकियों ने सामने से उनकी कार को रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित किया और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने फिदा हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमर रशीद बेग व उमर रमजान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं। इस बीच, आतंकी संगठन टीआरएफ ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ ने गीदड़भभकी भी दी है कि भारत का साथ देने वालों का अंजाम बुरा होगा।
पीएम मोदी ने की निंदा
बीजेपी नेताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है | उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं | वे जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे | दुख के इस समय में मेरी संवदेना उनके परिवार के साथ है |
कश्मीर घाटी में इस साल अब तक आतंकियों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े 11 लोगों की हत्या की है। इनमें से नौ भाजपा से जुड़े थे। इन सभी हत्याओं की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली है।