Vodafone Idea बना इस साल की तीसरी तिमाही में देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क, Airtel नंबर-2, तीसरे पर Jio

0
3

भारतीय लीडिंग टेलीकॉम VI (Vodafone Idea) भारत का सबसे तेज़ नेटवर्क बन कर उभरा है | 2020 के तीसरी तिमाही के आँकड़े जारी किए गए हैं | नेटवर्क अनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फ़र्म Ookla के मुताबिक़ VI का ऐवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 13.47Mbps रहा, जबकि ऐवरेड अपलोड स्पीड 6.19 Mbps रहा है | VI के बाद फ़ास्ट नेटवर्क के मामले में दूसरे नंबर पर Airtel रही है | इस कंपनी का ऐवरेज डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps रहा है, जबकि इसकी ऐवरेज अपलोड 4.15Mbps रही है |

फास्टेस्ट नेटवर्क के मामले में तीसरे नंबर पर रिलायंस जियो है | रिलायंस जियो की ऐवरेज डाउनलोड स्पीड 9.71Mbps रही, जबकि थर्ड क्वॉर्टर में ऐवरेज अपलोड स्पीड 3.41Mbps रही है | मोबाइल डाउनलोड स्पीड की बात करें तो ये शहर के हिसाब से अलग अलग है | उदाहरण के तौर पर तीसरी तिमाही में ऐवरेज डाउनलोड स्पीड रही, जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई का नंबर रहा है | दिल्ली 13.04Mbps मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में छठे नंबर पर है |   

Jio ने उपलब्धता में मारी बाज़ी..

भारत में 4G उपलब्धता के मामले में रिलायंस जियो 99.7 प्रतिशत 4G उपलब्धता के साथ नंबर- 1 पर है, जबकि एयरटेल 98.7% के साथ दूसरे नंबर पर है | तीसरे नंबर पर VI है जिसकी 4G उपलब्धता 91.1% है |

मोबाइल डेटा स्पीड में पिछड़ा भारत..

Ookla ने हाल ही में मोबाइल डेटा स्पीड की लिस्ट जारी की थी | इस लिस्ट में भारत 131वें नंबर पर है | इस लिस्ट में टोटल 138 देश हैं | पिछले कुछ महीनों में भारत दो से तीन पायदान नीचे खिसका है |