छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मध्य्प्रदेश में निर्मित 75 पेटी शराब के साथ 7 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे , ट्रक , लग्जरी कार समेत कीमती मोबाइल फोन जब्त

0
4

रिपोर्टर – अरविंद यादव 

महासमुंद / छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस  ने मध्य प्रदेश  में निर्मित शराब की तस्करी करते 07 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है |  आरोपी आयशर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर में छिपाकर व लग्जरी सोल्ड हुण्डई वर्ना कार में शराब की तस्करी कर रहे थे |  आरोपियों के पास से कुल 75 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (गोवा) जप्त की गई है | अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को स्थानीय व दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध मादक पदार्थ बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। 

पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एमपी की गोवा शराब को महासमुंद जिले में खपाने के लिए महाराष्ट्र के कुछ तस्कर आ रहे हैं। सूचना पर बुधवार को एनएच 353 में बरबसपुर के पास घेराबंदी की और महाराष्ट्र की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमएच 40 एन 0169 और पीछे से आ रही नई शोल्ड वेरना कार को रोककर जांच की। इस दौरान ट्रक में 60 और कार में 15 पेटी शराब मिली। 

पूछताछ में महाराष्ट्र निवासी अब्दुल सिराज ने पुलिस को बताया कि वे एमपी से शराब को खपाने के लिए यहां लेकर आ रहे थे। जिसमें उनके साथ मयूर नामदेव (25), कमलेश डोटेकर (26), नरेन्द्र विश्वकर्मा (22), संदीप रामू (34) के अलावा दुर्ग जिले के छावनी थाना निवासी छत्रपति सिंग (40) और अंजार दास (43) शामिल थे। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे, साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, योगेश सोनी, नवधारा खांडेकर, आरक्षक मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद, चंपलेश ठाकुर, शुभम पांडेय आदि शामिल रहे। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शराब की पेटियों को रखने ट्रक में रखने चेंबर बनाकर पेटियों को रखा और रुई की बोरियों से उसे छुपा दिया। पहली नजर में देखने से बिलकुल भी नहीं लग रहा था कि उक्त वाहन में शराब होगी लेकिन जब जांच की गई तो वाहन से भारी मात्रा में शराब मिली। इस तरह आरोपियों ने 15 पेटी शराब कार में छिपा रखी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों द्वारा शराब को यहां किसके द्वारा खपाया जाने वाला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। तस्करों के पास से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं जिसकी तस्दीक की जा रही है। उनका कहना है कि तस्कर एमपी के कहां और किससे शराब उठा रहे हैं और किसे खपाने लेकर आ रहे हैं इस पर टीम काम कर रही है। 

फ़िलहाल आरोपियों को  गिरफ्तार कर आयशर ट्रक क्रमांक MH 40N 0169  से 60 पेटी, सोल्ड कार हुन्डई वर्ना से 15 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित शराब (गोवा) कीमती 5,00,000 रूपये को अवैध परिवहन करते जप्त किया गया तथा 01 ट्रक कीमती 10,00,000 रूपयें, 01 सोल्ड कार कीमती 15,00,000 रूपयें, 08 नग मोबाईल कीमती 2,00,000 रूपयें जुमला कीमती 32,00,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी महासमुंद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट की तहत कार्यवाही की जा रही है।