कमाल : कोरोना संक्रमित महिला ने दिया जुड़वां बच्चे को जन्म, कई वर्षों से थी नि:संतान, मां और बच्चे तीनों पूरी तरह स्वस्थ

0
2

चेन्नई / कोरोना के इस समय में अब अच्छी खबरें भी आने लगी हैं | ये खबरें इस कठिन समय में लोगों को सकारात्मक रहने का हौसला देती हैं | ऐसी ही एक खबर सामने आई है तमिलनाडु से | तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रही 44 वर्षीय गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया | कोरोना संक्रमण के अलावा प्रसव संबंधित जटिलताओं की वजह से डॉक्टरों को महिला की सर्जरी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था |

प्रतीकत्मक तस्वीर

कई सालों से नि:संतान महिला ने कुछ महीने पहले IVF पद्धति की मदद से गर्भधारण किया था | बाद में वह महिला कोविड-19 से संक्रमित हो गई जिसके बाद उसे पेरुंदुरई IRT सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया | 25 अक्टूबर को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की | अस्पताल प्रशासन ने कहा कि महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और मां और बच्चे, तीनों पूरी तरह स्वस्थ हैं | 

ये भी पढ़े : बल्लभगढ़ हत्याकांड: निकिता मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी तैसिफ को मुहैया कराई थी पिस्टल