देश में आयकर छापों से हड़कंप , 42 ठिकानों में दबिश जारी , पहले ही झटके में 500 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी आई सामने , फर्जी बिल जारी करने वालों पर कसा शिंकजा , करोड़ों के गहने और नकदी जब्त 

0
3

नई दिल्ली / आयकर विभाग ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी का बड़ा खुलासा किया है | आयकर विभाग ने देश की 42 जगहों पर छापा मारते हुए ये बड़ा भंडाफोड़ किया है | आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 स्थानों पर छापेमारी की | इतना ही नहीं आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 2 करोड़ 8 लाख रुपए के गहने जब्त किए हैं | 

आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि कई टीमों ने फर्जी बिलिंग के जरिए बड़ी संख्या में नकदी का प्रवेश संचालन और उत्पादन करने का रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के एक बड़े नेटवर्क को खोजा और जब्ती की कार्रवाई की | इसके लिए विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में तलाशी ली | 

बयान में कहा गया कि छापेमारी में एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी संचालकों, लाभार्थियों और कम्पनियों और कम्पनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं | इस दौरान 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई हैअब तक 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की हेराफेरी के सबूतों को पहले ही पाया और जब्त किया जा चुका है |