शादी में अड़ंगा लगाने पर गुस्साया युवक ने जेसीबी से उखाड़ फेंकी पड़ोसी की दुकान, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

0
4

कन्नूर / केरल के कन्नूर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती से शादी करने के लिए पड़ोसी की दुकान को जेसीबी से ढहा दिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि आरोपी ने अपनी सफाई में कहा कि दुकान का इस्तेमाल अवैध शराब बेचने और जुआ खेलने के लिए किया जाता था, इसलिए उसने दुकान का ढहा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक एक लड़की से शादी करना चाहता था, लड़की की शादी में पड़ोसी रोड़ा अटका रहा था। शादी के प्रस्ताव को रोकने की वजह से युवक को इतना गुस्सा पनप गया कि उसने पड़ोसी से बदला लेने का ठान लिया और जेसीबी लाकर पड़ोस की दुकान को गिरा दिया। 

ये भी पढ़े : हैवानियत की हद पार, पति ने पहले कुत्ते को बांधने वाली जंजीर से पत्नी का घोंटा गला, फिर चाकू से वार कर की हत्या, 3 महीने पहले ही की थी लव मैरिज

आरोपी युवक का नाम एल्बिन है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया और दावा किया कि इस दुकान का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। एल्बिन ने वीडियो में कहा कि दुकान का इस्तेमाल अवैध जुआ और शराब के धंधे के लिए होता था। एल्बिन ने बताया कि इन गतिविधियों की वजह से नौजवान इससे परेशान रहते थे। एल्बिन ने वीडियो में बताया कि पुलिस और गांव के अधिकारियों से कई बार इस बारे में शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए एल्बिन ने खुद ही इस दुकान को गिरा दिया। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि एल्बिन ने एक आपराधिक काम किया है। उस पर संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।