नई दिल्ली / कोरोना का संक्रमण ठंड में भी कई घर परिवारों की मुसीबत बढ़ा सकता है | इसके लिए लोगों को अभी सतर्क होने की जरूरत है | भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा तीज-त्योहारों , राजनैतिक कार्यक्रमों और भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों के चलते तेजी से बढ़ रहा है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में त्योहारों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं | हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले पांच हफ्तों में कोरोना से डेथ रेट में गिरावट आई है |
केंद्रीय हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि सिर्फ 5 राज्यों से 49.4% मामले सामने आए है | उनके मुतबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49.4 प्रतिशत मामले अकेले केरल, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली से सामने आए हैं | फेस्टिवल सीजन भी इसका बड़ा कारण हो सकता है | हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा, यह बेहद चिंता का विषय है और हम इन राज्यों की सरकारों से लगातार बात कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कुल एक्टिव केस के 78 प्रतिशत तो देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही हैं |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 हफ्तों से डेथ रेट में गिरावट देखी गई है | उसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोविड-19 से हुई मौतों के 58 प्रतिशत मामले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखने को मिले हैं. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल है. हालांकि, पिछले पांच हफ्तों से कोविड-19 से मौत का ग्राफ भारत में नीचे गया है | भारत में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1 लाख से भी ज्यादा मौतें दर्ज की गई है |
कोरोना वायरस ने एक बार फिर यूरोपियन देशों में तबाही मचा दी है. यूरोप के देशों में पिछले कुछ समय से शांत पड़े कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है | नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये महामारी यूरोप के कई देशों में बड़ी तेजी से बढ़ती दिख रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले आई तबाही से भी कहीं ज्यादा बड़ी दिख रही है. लोगों पर बीमारी का संकट मंडरा रहा है. यहां महामारी एक बार फिर अपने चरम पर है | अमेरिका में तो लोग कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप झेल रहे हैं | अमेरिका में इस वक्त कोरोना के 28 लाख से भी ज्यादा एक्टिव केस हैं |
डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस का सुपर स्प्रेड छोटी संख्या में भी हो सकता है. अगर इंफेक्शन सिर्फ 2-4 लोगों को ही संक्रमित करे. लेकिन ये मामले वायरस को बड़े स्तर पर फैलने की चुनौती पैदा कर सकते हैं | दरअसल एक्सपर्ट पहले ही कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन रेट को लेकर परेशान हैं, जो इसके तेजी से फैलने की मुख्य वजह है |