Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhअब बंदूक की नोक पर डीजल पेट्रोल भरवाने लगे गुंडे बदमाश,पेट्रोल पंप...

अब बंदूक की नोक पर डीजल पेट्रोल भरवाने लगे गुंडे बदमाश,पेट्रोल पंप मालिक ने घटना की सूचना दी पुलिस को,फौरन हरकत में आई पुलिस ने धर दबोचा,4 गिरफ्तार 2 फरार

रिपोर्टर_केशव बघेल 

जांजगीर चांपा /बंदूक की नोक पर पेट्रोल डलवाने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामला जाँजगीर चाँपा जिले की सक्ती क्षेत्र का है जहाँ देर रात दो युवक हत्यार से लेश होकर सक्ती के पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मचारियो पर बंदूक तानते हुए अपनी गाड़ी में पेट्रोल डाल लिया घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवकों के पास से एक पिस्टल ओर दो चाकू भी जप्त किया गया,पूछताछ में आरोपियो ने अपने गिरोह के 4 लोगो का नाम और बताया जिसमे से पुलिस ने दो लोगो की गिरफ्तारी और कर ली है।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे मगर उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए,पुलिस ने मामले में कुल 6 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है जिसमे से 4 लोगो की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है वही फरार दो लोगो की खोजबीन जारी है,पकड़े गए आरोपी अजय गबेल,अमृत साहू,गेंद सिंह गबेल ओर संदीप प्रधान के खिलाफ पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है वही फरार आरोपी ठाकुर गबेल ओर लाल प्यारे की खोजबीन कर रही है।पकड़े गए आरोपियो से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, दो चाकू एक स्कार्पियो वाहन ओर एक बाईक जप्त किया है।


 बंदूक के संबंध में जब पुलिस ने आरोपियो से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी गेंदराम गबेल के कहने पर सीतापुर के लाल प्यारे नामक व्यक्ति से 70 हजार रुपये में खरीदा था जिसे घटना वाले दिन आरोपी अजय गबेल ओर संदीप प्रधान लेकर घूम रहे थे।समय रहते पुलिस ने सक्रियता दिखाई और आरोपियो को धर दबोचा वरना न जाने आरोपी युवक कोन सी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो से उनकी योजना के संबंध में पूछताछ करनी चाही मगर फिलहाल कुछ उगलवा नही पाई है।आपको बतादे की हाल ही में जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में अज्ञात लुटेरों ने एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया था जहाँ देर रात घर मे घुसकर बंदूक की नोक पर घर मे रखे डेढ़ लाख नगद ओर लाखो के गहने ले उड़े थे जिसका पता पुलिस अभी तक नही लगा पाई है जिले में हो रही ऐसी घटनाओं ने लोगो के मन मे दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img