Saturday, September 21, 2024
HomeMadhya Pradeshसिवनी में महसूस किये गए भूकंप के झटके , परेशान लोगो ने किया...

सिवनी में महसूस किये गए भूकंप के झटके , परेशान लोगो ने किया डुंडा-सिवनी थाने के सामने चक्का जाम 

रिपोर्टर – मनोज सागर 

सिवनी / मध्यप्रेदश के सिवनी में 3.3 रिक्टर के भूकंप झटके रिकॉर्ड हुए हैं | अगले 24 घंटे में भूकंप के सौम्य झटके आने की संभावना है |  भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के इंचार्ज राडार एवं सिसमोलाजी श्री वेद प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया  कि दिनांक 26 अक्टूबर 2020 की रात्रि 04:10 बजे सिवनी में 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका एपीसेंटर 15 किलोमीटर गहराई में स्थित है । इंचार्ज रडार एवं सीस्मोलॉजी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि भूकंप के झटके रिकॉर्ड होने के अगले 24 घंटे में सौम्य झटका आने की संभावना है । अतः नागरिकों से अपील है कि सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित रहने का प्रयास करें, खास तौर पर कच्चे मकानों में रहने वाले लोग विशेष सतर्कता बरतें ।

जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सतत संपर्क में हैं एवं नागरिकों की जान माल की सुरक्षा हेतु मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताए गए समस्त सतर्कता बरतने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं ।  जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन  के अधिकारी कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है ।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img