रायपुर / छत्तीसगढ़ में देर से ही सही लेकिन ” मी टू ” ने जोरदार दस्तक दी है | पीड़ित महिला के मुताबिक तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने उसके साथ ऐसी हरकत की थी ,जो हम लिख नहीं सकते | हालांकि महिला के आरोपों से आप खुद समझ जाए , कौशिक जी ने उसके साथ क्या किया था | दूसरी ओर धरमलाल कौशिक इस महिला के आरोपों को झूठा बता रहे है | पीड़ित महिला के आरोपों से छत्तीसगढ़ का राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है | हालांकि अभी ” मी टू ” के झगड़े में पुलिस प्रवेश नहीं हुआ है |