एंटरटेनमेंट डेस्क / टीवी एक्टर्स रश्मि देसाई ने इंटरनेट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से धमाल मचाया हुआ है | इंस्टाग्राम पर उनकी सभी फोटो पर फैंस ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं | लेकिन उनकी एक तस्वीर बाकी तस्वीरों से काफी विशेष है | इसमें वह पारंपरिक श्रृंगार के साथ लाल साड़ी में दिख रही हैं |
रश्मि देसाई ने लाल रंग की बंगाली साड़ी के साथ एक बड़ी नथ पहनी हुई है | वह सिंदूर, बिंदी और लाल चूड़ियों में काफी जच रही हैं |
रश्मि की इस तस्वीर के अलावा भी कई फोटो हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं |
रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा थीं |
वह सोशल मीडिया में छाई रहती हैं | इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है | ‘बिग बॉस’ के बाद वह एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 4’ में ‘शलाखा’ के किरदार में नजर आ रही हैं |