रिलीज होते ही ‘मिर्जापुर 2’ ने दिखाया अपना भौकाल, दर्शकों का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, बताई बेस्ट वेब सीरीज, दमदार किरदार, आतंक और षड्यंत्र का डबल डोज

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / अमेजन प्राइम की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ ने रिलीज होते ही अपना भौकाल दिखा दिया है | इस सीरीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे | मिर्जापुर (Mirzapur 2) के पहले सीजन की तरह ही इस बार भी हिंसा, बदले की भावना और कई तरह के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले |

सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के सीजन 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है | लोगों ने तो इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तय समय से पहले ही रिलीज हुई मिर्जापुर 2 को कई लोगों ने रात में भी देख खत्म कर लिया | ऐसे में अब वे सभी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं | सीरीज में सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है | कहा जा रहा है कि इस सीरीज में सही मात्रा में हर वो मसाला है जो दर्शकों को पूरे 10 एपिसोड तक बांध कर रखने वाला है |

इस बार कि ये कहानी एक बार फिर मिर्जापुर के गलियों में शुरू होती है, जहाँ पिछले मिर्जापुर की अधूरी रह गई थी | गुड्डू भइया जो अब तक घायल हैं और मन में बदला लेने का सोच रहे हैं | लेकिन इस बार उनके साथ गोलू ने भी बदला लेने की ठान ली है | वहीं मुन्ना भाइया को मिर्जापुर का राजा बनाने के लिए उनके पिता जी यानी कालीन भाइया भी नई तरकीबें सोच रहे हैं | 10 एपिसोड के साथ इस बार भी शो में डॉयलॉग्स का खूब खेल देखने को मिल रहा है |

ये भी पढ़े : इंडियन रेलवे  यात्रियों के लिए  जल्द शुरु कर रही है  बैग्स ऑन व्हील्स सेवा, अब सफर में लगेज को लेकर ना हों परेशान, रेलवे घर तक पहुंचाएगी सामान 

अगर कास्ट की बात करें तो गुड्डू भइया के लुक के खेला गया है जो काफी प्रभावित कर रहा है… वहीं पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया के किरदार में एकदम दमदार लग रहे हैं | वहीं मुन्ना की रंगदारी इस बार भी देखने को मिल रही है |